Hindi Newsportal

कर्नाटक संकट Live Updates: स्पीकर ने 12 बागी कांग्रेसी विधायकों को कल मिलने का दिया न्योता

H D Kumaraswamy
0 560

कर्नाटक विधानसभा के सोमवार से शुरू होने के बाद, अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने 23 जुलाई को सुबह 11 बजे 12 विद्रोही कांग्रेस विधायकों को अपने कार्यालय में मिलने के लिए बुलाया. गठबंधन नेताओं द्वारा अयोग्य ठहराए जाने (विद्रोही विधायकों की याचिका) पर नोटिस जारी किया गया है.

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायकों की जल्द फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है.

विश्वास मत के लिए आज वोटिंग होनी है. इस बीच कांग्रेस विधायक नागेंद्र जिन्होंने हाल ही में हार्ट सर्जरी करवाई है, वह आज का सेशन अटेंड नहीं करेंगे.

दूसरी ओर स्पीकर रमेश कुमार का कहना है कि उनका लक्ष्य है कि आज ही ट्रस्ट वोट करवाया जाए और सारी प्रक्रिया पूरी कर दी जाएंगी.

विश्वास मत को पूरा करने के लिए शुक्रवार को राज्यपाल वजूभाई वाला द्वारा निर्धारित दो समय सीमा को पूरा करने में विधानसभा विफल रही. उसके बाद, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने सरकार को राज्यपाल द्वारा दिए निर्देश को चुनौती देते हुए कहा कि यह अदालत द्वारा तय किए गए सुव्यवस्थित कानून का उल्लंघन है.

13 महीने पुरानी कांग्रेस-जेडीएस सरकार इस महीने की शुरुआत में कई असंतुष्ट विधायकों के इस्तीफे के बाद अल्पमत में आ गई है. 13 कांग्रेस के और जेडी (एस) के तीन विधायकों सहित सत्तारूढ़ गठबंधन के 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है.

राज्य विधानसभा में 225 सदस्य हैं, जिसमें एक मनोनीत विधायक भी शामिल है. 225 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 113 पर है.

LIVE UPDATES:

11:15 स्पीकर ने बागी विधायकों के अयोग्यता वाले मामले में उन्हें मंगलवार को पेश होने को कहा है. स्पीकर ने 11 बागी विधायकों को चिट्ठी लिख मंगलवार सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है.