Hindi Newsportal

कंझावला केस के एक आरोपी को दिल्ली कोर्ट ने दी जमानत, कुछ शर्तों के साथ मिली जमानत

फाइल इमेज: कंझावला केस
0 365

कंझावला केस के एक आरोपी को दिल्ली कोर्ट ने दी जमानत, कुछ शर्तों के साथ मिली जमानत

आज यानी मंगलवार को दिल्ली के कंझावला केस के एक आरोपी को दिल्ली कोर्ट से जमानत मिल गयी है। मंगलवार 17 जनवरी को  दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने आशुतोष भारद्वाज को जमानत दी है। कोर्ट ने 50 हजार के बेल बांड पर जमानत दी है।

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने आशुतोष को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है। कोर्ट ने कहा कि आरोपी बिना कोर्ट की इजाज़त के दिल्ली नहीं छोड़ेगा। कोर्ट ने साथ ही यह भी कहा कि आरोपी सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेगा, गवाहों से संपर्क नहीं करेगा। बता दें कि आरोपित आशुतोष की जमानत याचिका को लेकर दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में कई दिनों से सुनवाई चल रही थी।

गौरतलब है कि नववर्ष की रात मृतक अंजलि अपनी दोस्त निधि के साथ पार्टी से लौट रही थी। इसी दौरान अंजलि को कुछ कार सवार युवकों ने टक्कर मारी दी। टक्कर के बाद अंजलि कार के नीचे फंस गयी और कार सवार युवकों ने उसे उसी हालत में कई किलोमीटर तक घसीट दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरा देश स्तब्ध हो गया था। परिवार में अंजलि इकलौती कमाने वाली थी। मामले को लेकर अंजलि की मां ने पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगाए।