Hindi Newsportal

उन्नाव एक्सीडेंट: यूपी पुलिस ने कहा हम CBI जांच के लिए तैयार, कॉल डिटेल की हो रही जांच

0 516

उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ रविवार को हुए सड़क हादसे की घटना पर सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस का बयान आया है.

डीजीपी ओपी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और यदि पीड़िता का परिवार मामले में सीबीआई जांच की मांग करता है तो ऐसे में पुलिस उसके लिए भी तैयार है.

उन्होंने कहा,’हम एक निष्पक्ष और नि: शुल्क जांच करेंगे. प्राथमिक जांच से पता चलता है कि यह विशुद्ध रूप से एक ट्रक की वजह से हुई दुर्घटना थी. ट्रक ड्राइवर और मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. यदि परिवार मामले की सीबीआई जांच की मांग करता है, तो हम मामले को सीबीआई को सौंप देंगे.’

डीजीपी सिंह ने आगे बोलते हुए कहा,’उनकी सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं थी. अपने वाहन में जगह की कमी के कारण, उन्होंने सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों से अनुरोध किया कि वह कल रायबरेली में उसके साथ न जाएं. सारी चीजों की विवेचना की जा रही है और उनकी कॉल डिटेल्स ली जा रही है. मौके पर मौजूद सभी चश्मदीदों के बयान लिए जा रहे हैं. ट्रक बहुत ओवरस्पीड से आ रहा था.’

इसके साथ ही लखनऊ रेंज के एडीजी राजीव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जिस जगह एक्सीडेंट हुआ था वहां पर फॉरेंसिक टीम को भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च प्रशासन उठाएगा.

एडीजी ने कहा घटना से पहले या उसके बाद ट्रक वालों का जिससे भी संपर्क हुआ है, उसकी जांच चल रही है. ड्राइवर, क्लीनर, मालिक के नंबरों की कॉल डिटेल की जांच हो रही है. वहीं कुलदीप सिंह सेंगर के संपर्क वाले लोगों के नंबरों को भी जांचा जा रहा है.

राजीव कृष्ण ने बताया कि इस मामले को लेकर जेल में बंद महेश सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने इस केस को सीबीआई को भेजने की मांग भी की है, जिसे हम जांच के बाद आगे बढ़ाएंगे.

ALSO READ: न्यूज़मोबाइल दोपहर समाचार: ख़बरें अब तक

बता दें कि उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ रविवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका फिलहाल लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. तमाम विपक्षी दलों ने कहा कि यह एक हादसा नहीं बल्कि एक साजिश है. पीड़िता ने भी इसे मारने की साजिश बताया है.

जब रेप पीड़िता परिवार और वकील के साथ जेल में बंद चाचा से मिलने रायबरेली जा रही थी तो ट्रक ने बारिश के बीच कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ध्यान देने वाली बात यह है कि ट्रक के नंबर पर ग्रीस पोता गया था तांकि वो किसी को भी नजर ना आए.

उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता ने वर्ष 2017 में उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था. इस मामले में सेंगर को गिरफ्तार किया गया था.