Hindi Newsportal

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूमों की निर्मम हत्‍या, पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया

Representational image
0 525

उत्तर प्रदेश: बदायूं में मंगलवार शाम दिल देहला देने वाली वारदात ने सबको अचम्भे में डाल दिया. दरअसल मंगलवार शाम बदायूं में मंडी चौकी से कुछ ही दूरी दो मासूमों की निर्मम हत्‍या कर दी गई. आरोपी साजिद के हमले में विनोद के 13 साल के बेटे आयुष और 7 साल के बेटे आहान की मौत हो गई. वहीं 6 साल के पीयुष को हल्की चोट आई है, उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया गया है.

 

डबल मर्डर केस में SSP बदायूं आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए कहा, “कानून-व्यवस्था बिल्कुल सामान्य है. शहर में कोई दिक्कत नहीं है. जनपद में हर जगह स्थिति सामान्य है. हम सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं. आरोपी साजिद अपना नाई का खोखा पीड़ित परिवार के घर के समाने रखता था. उसके घर में आना-जाना भी था. कल शाम 7:30 बजे वे घर के अंदर गया और छत पर दोनों बच्चे खेल रहे थे उन पर हमला किया और दोनों बच्चों की हत्या कर दी. वे जब जाने लगा तो भीड़ ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे भीड़ से निकल कर भाग गया. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायर किया. जवाबी फायरिंग में उसकी मृत्यु हो गई.”

 

यूपी पुलिस का कहना है कि नाई की दुकान चालने वाले साजिद नाम का शख्स 8 बजे के करीब अपनी दुकान बंद कर सामने रहने वाले विनोद के घर पहुंच गया. दोनों ही एक दूसरे को जानते थे. दोनों के बीच कोई पुराना विवाद चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, साजिद ने विनोद के घर जाकर उसकी पत्नी से चाय बनाने को कहा. इसी दौरान उसने विनोद के तीन बच्चों, आयुष, आहान और पीयूष पर छत पर जाकर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

 

FIR में जावेद को भी आरोपी बनाया गया है. जावेद की तस्वीरें पुलिस ने जारी की हैं. उसके करीबियों के घर पर दबिश दी जा रही है. पुलिस और प्रशासन ने अभी हत्या की वज़हों का ख़ुलासा नहीं किया है. साजिद पड़ोस में ही बाल काटने की दुकान चलाता था, बच्चों की मां का पार्लर था. छुटपुट विवाद बताया जा रहा है. बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंडी चौकी से मुश्किल से 100 से 150 कदम की दूरी पर एक नाई की दुकान है. वहीं पास में मुश्किल से 10 कदम की दूरी पर विनोद का घर है. विनोद प्लम्बरिंग का काम करते हैं और वह घर से बाहर गए हुए थे.