Hindi Newsportal

आज उत्तराखंड के दौरे पर पीएम मोदी, केदारनाथ पहुंच कर पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की, 3400 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

0 244

आज उत्तराखंड के दौरे पर पीएम मोदी, केदारनाथ पहुंच कर पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की, 3400 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

 

आज यानी शुक्रवार को पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं। यहाँ पहुंचकर सबसे पहले पीएम मोदी ने केदारनाथ ने दर्शन कर पूजा, अर्चना की और भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। बता दें कि बाबा के दर्शन के दौरान पीएम मोदी ने हिमाचली टोपी और खास सफेद पोशाक पहनी हुई है। पीएम बनने के बाद आठ सालों में करीब छठवीं बार पीएम मोदी केदारनाथ आ चुके हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी इसके बाद केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम पूजा करने के बाद 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह रोपवे 9.7 किलोमीटर लंबा होगा, जो गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा। अभी यह दूरी तय करने में करीब छह घंटे का समय लगता है। रोपवे बनने के बाद यह यात्रा 30 मिनट में पूरी हो सकेगी।

जानकारी के मुताबिक रोपवे का शिलान्यास करने के बाद पीएम आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि पर जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वो मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे। पीएम मोदी करीब 11 बजे बद्रीनाथ पहुंचेंगे, यहां बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे।