Hindi Newsportal

उत्तरप्रदेश सरकार ने दी प्रोटोकाॅल के अधीन शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति

0 357

भारत के साथ संक्रमित मरीज़ों का आकड़ा कई प्रदेशों में लगातार बढ़ रहा है। इसी क्रम में अब उत्तरप्रदेश भी आ गया है। उत्तरप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किये गए। बता दे कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1924 नए मामले सामने आए हैं, जिसमे सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19137 हो गई है। वही अब तक कोरोना से कुल 30831 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और कोरोना से 1192 लोगों की मौत हुई है ।

बढ़ते संक्रमण के बीच में आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर कए दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा – “बड़ी संख्या में कोविड-19 के लक्षणरहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे हैं, जिससे संक्रमण बढ़ सकता है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार एक निर्धारित प्रोटोकाॅल के अधीन शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देगी”।

उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, सक्षम सर्विलांस और अधिक से अधिक रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के माध्यम से मृत्यु दर को प्रभावी ढंग से कम किया जा सकता है। लोगों को बताया जाए कि बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही वे घर से बाहर निकलें। बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भीड़ एकत्र न करने के नियम का निरंतर अनुपालन स्वयं ही करना होगा।

इससे कोरोना के प्रसार को रोकने में काफी मदद मिलेगी। समय-समय पर साबुन से हाथ धोने और सैनिटाइजर के प्रयोग से भी इस पर काफी नियंत्रण किया जा सकता है। कोरोना के खिलाफ जंग में हम सबको एकजुटता दिखानी होगी।

ये भी पढ़े : हरिद्वार में नहीं हुआ सोमवती अमावस्या का स्नान, कोरोना के चलते रद्द किया गया स्नान

रैपिड एंटीजन से हो जांच –

योगी आदित्यनाथ ने आदेश भी दिया कि कोरोना की दृष्टि से संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों की रैपिड एन्टीजन टेस्ट के द्वारा जांच की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जरूरतमंदों को खाद्यान उपलब्ध कराया जाए। जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उनके राशन कार्ड तत्काल बनाए जाएं और राशन उपलब्ध कराया जाए। बैठक में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

साथ ही कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को प्रभावी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए। योगी ने काग कि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग प्रत्येक दशा में की जाए।

आइसोलेशन प्रोटोकॉल का करना होगा पालन –

योगी ने कहा कि रोगी और उसके परिवार को होम आइसोलेशन के प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य होगा। यद्यपि राज्य सरकार के पास कोविड हाॅस्पिटल में पर्याप्त संख्या में कोविड बेड्स मौजूद हैं।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram