Hindi Newsportal

इस दिवाली राजस्थान में नहीं सुनाई देगा पटाखों और आतिशबाज़ी का शोर, गेहलोत सरकार ने लगाई इनकी बिक्री पर रोक

File Image
0 641

कोरोनावायरस महामारी ने इस साल पूरे त्योहारों की चमक में ग्रहण लगा दिया है। अब इसी ग्रहण की छाया दिवाली पर राजस्थान में दिखने वाली है। दरअसल कोरोना को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही कोरोना पीड़ितों और आम लोगों की सेहत पर पड़ने वाले असर को देखते हुए पटाखों का इस्तेमाल न करने के लिए कहा गया है।

सीएम गहलोत ने ट्वीट किया, “पटाखों से निकलने वाले विषैले धुएं से कोविड-19 संक्रमित रोगियों और आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए प्रदेश में पटाखों की बिक्री व आतिशबाजी पर रोक लगाने, बिना फिटनेस के धुआं उगलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.”

ये भी पढ़े: कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए WHO चीफ, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

शादी समारोह में भी बचे आतिशबाज़ी से।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आतिशबाजी से निकलने वाले धुएं के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही हृदय और श्वास रोगियों को भी तकलीफ का सामना करना पड़ता है. ऐसे में, उन्होंने अपील करते हुए कहा कि दीवाली पर लोग आतिशबाजी से बचें। इतना ही नहीं उन्होंने पटाखों के विक्रय के अस्थायी लाईसेन्स पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने ये भी कहा कि शादी व अन्य समारोह में भी आतिशबाजी को रोका जाए।

‘कई देशों में दोबारा लग रहा लॉकडाउन’ इसीलिए हमे भी बरतनी होगी सावधानी।

इस आदेश के निर्देश जारी करने के साथ ही उन्होंने कहा कि जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली व स्पेन जैसे विकसित देशों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। कई देशों को तो फिर से लॉकडाउन लगाने पर मजबूर होना पड़ा है। ऐसे में हमारे यहां भी ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो जाए, इसे देखते हुए हमें भी सावधानी बरतनी चाहिए।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram