Hindi Newsportal

इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाहर से दंपति का अपहरण, फतेहपुर से पुलिस ने छुड़ाया

0 745

सोमवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर दंपति का बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े अपहरण हो गया. हालांकि पुलिस ने जांच के दौरान दोनों को फतेहपुर के खागा बॉर्डर के पास से सही सलामत बरामद कर लिया.

यह हादसा तब हुआ जब प्रेमी जोड़ा सुरक्षा प्रदान करने की अपनी गुहार को लेकर अलाहबाद हाई कोर्ट में पेश होने के लिए गया था. दोनों ने ही अपनी जान को खतरा बताते हुए अदालत में याचिका दायर की थी.

प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसएन साबत ने कहा कि युवक-युवती को फतेहपुर पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है. कल्याणपुर पुलिस ने टोल प्लाजा में चेकिंग के दौरान अगवा करने वाली गाड़ी को पकड़ लिया.

ALSO READ: सुप्रीम कोर्ट ने यौन शोषण मामले में आसाराम बापू की जमानत याचिका की खारिज

यह वाकिया तभी हुआ जब भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति भी अदालत में अपनी याचिका पर सुनवाई के लिए मौजूद थे. साक्षी और अजितेश भी सुरक्षा की मांग को लेकर अदालत पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि अजितेश पर भी अदालत में सुनवाई के बाद हमला किया गया था.

साक्षी-अजितेश की पेशी के कारण कई मीडियाकर्मी भी अदालत के प्रांगण में मौजूद थे, जो अगवा किये गए जोड़े के अपहरण के साक्षी बने. सभी प्रत्याक्षियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण करने वालों को धरदबोचा.