Hindi Newsportal

इन प्रदेशों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इधर भूस्खलन से उत्तराखंड के ये रास्ते बंद, ओडिसा में भी बाढ़ की चेतावनी

File Image
0 571

ओडिशा के कुछ हिस्सों में बीते दिन से जारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है, जबकि जम्मू कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते मुख्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वही जम्मू में 19 लोगों को डूबने से भी बचाया गया।

इन राज्यों में होगी अत्यधिक भारी बारिश।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, गुजरात और गोवा के दूर-दराज के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में बरसेंगे बादल।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर भारत में आज बारिश की संभावना है। इधर राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बारां, झालावाड़, कोटा जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी है। साथ ही अगले चार दिनों में मध्य और उत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

उत्तराखंड के 7 ज‍िलों मेंं 31 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी।

मौसम विभाग ने आज देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई हैं। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी है। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुक बारिश हो रही। बारिश की वजह से ही चार धाम यात्रा मार्गों के बाधित होने का सिलसिला बना रहा।

भूस्खलन बना परेशानी।

चमोली में बद्रीनाथ हाईवे छिनका, क्षेत्रपाल, कुहेड में भूस्खलन से बंद है। रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा सुचारू है और गौरीकुंड हाईवे पर यातायात जारी है। उत्तराखंड में अब भी करीब 90 संपर्क मार्गों में मलबा आने के कारण आवाजाही नहीं हो पा रही है।

पिथौरागढ़ जिले में 21, अल्मोड़ा-बागेश्वर में 13 सड़कें बंद ।

पहाड़ में लगातार हो रही बारिश से नुकसान होने का सिलसिला जारी है। पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट-सोबला सहित जिले की 21 सड़कें बंद हैं। अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में भी 13 सड़कें बंद पड़ी हैं। इससे ग्रामीणों की तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram