Hindi Newsportal

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया

0 409

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। 1992 वर्ल्ड कप का बदला ले लिया है। 1992 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान ने इसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। अब 30 साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न में ही हराकर बदला ले लिया है।

 

आज का दिन क्रिकेट के फैंस के लिए बहोत खास है। आज टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जा रहा है। बड़ी बात यह कि इस मैच में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। दोनों टीमें एक-एक बार विश्व कप का खिताब जीत चुकी हैं। पाकिस्तान 2009 में और इंग्लैंड 2010 में टी20 चैंपियन बनी थी। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने 28 गेंद पर 38 रन, कप्तान बाबर ने 28 गेंद पर 32 रन बनाए, तो वहीं शादाब खान ने 14 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली है। पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को जबकि इंग्लैंड ने भारत को मात दी। इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने 3 विकेट लिए, तो वहीं आदिल रशीद ने 2 विकेट लिए. क्रिस जॉर्डन के खाते में भी 2 विकेट आए हैं. जीत के लिए इंग्लैंड को 20 ओवर में 138 रन बनानें होंगे।

दोनों टीमों की नजरें दूसरी बार चैंपियन बनने पर है। पाकिस्तान ने साल 2009 में टी20 का वर्ल्ड कप जीता था जबकि इंग्लैंड ने ठीक उसके एक साल बाद यानी 2010 में यह उलब्धि हासिल की थी।