Hindi Newsportal

आबकारी घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए CBI दफ्तर रवाना हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

0 439
आबकारी घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए CBI दफ्तर रवाना हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

आज रविवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर बुलाया गया है। ऐसे में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपने आवास से सीबीआई दफ्तर के लिए रवाना हो चुकें हैं। CBI ने सिसोदिया से सवाल-जवाब करने के लिए सवालों का सूची तैयार कर लिया है।

 

बता दें कि सिसोदिया के आवास के बहार आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मौजूद हैं। इसी सबको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने हंगामा होने की आशंका जताई थी, जिसको लेकर प्रशासन ने सिसोदिया के घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया। जिसके बाद सीबीआई मुख्यालय के आस पास 144 धारा लागू कर दी गई है,दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी बैनर लगाकर दी है।

पूछताछ से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी की अटकलों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।