Hindi Newsportal

आज ED के सामने पेश नहीं हुए झारखण्ड सीएम हेमंत सोरेन, ‘विपक्ष एजेंसियों का कर रहा दुरुपयोग’ बोले सीएम सोरेन

फाइल फोटो: हेमंत सोरेन
0 328

आज ED के सामने पेश नहीं हुए झारखण्ड सीएम हेमंत सोरेन, ‘विपक्ष एजेंसियों का कर रहा दुरुपयोग’ बोले सीएम सोरेन

प्रवर्तन निदेशालय ने आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित अवैध खनन से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए रांची स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए तलब किया था। जानकारी के मुताबिक आज हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में हाज़िर नहीं हुए। ईडी द्वारा भेजे गए समन के मुताबिक सीएम को आज सुबह 11 बजे रांची एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। जबकि इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आदिवासी नृत्य महोत्सव में शिरकत की। सीएम की पब्लिक रिलेशन टीम ने उनके आगामी 15 नवंबर तक के प्रोग्राम का शेड्यूल जारी कर दिया है।

इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ED)की ओर से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजे जाने के खिलाफ JMM के कार्यकर्ताओं ने रांची में नारेबाजी कर मार्च निकाला. सभी कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान से विरोध प्रदर्शन करते हुए कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंचे.

 

 

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलब किए जाने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर विपक्ष पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट करते हुए इसे यूपीए शासित झारखंड में हुए 4 उपचुनावों में बीजेपी की हार से जोड़ा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “चार-चार उपचुनावों में जनता की चोट के बाद विपक्ष ऐसा सकपकाया है कि अब एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है। झारखण्ड की एक-एक जनता इन्हें जवाब देगी।”

इससे पहले उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे परेशान करने की कोशिश के पीछे केवल एक ही मकसद है कि दलितों, आदिवासियों, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को उनका अधिकार नहीं मिलना चाहिए। जब ​​मेरे पास राज्य के करोड़ों लोगों का समर्थन है, तब उनकी कोई भी साजिश काम नहीं करेगी।”

बता दें कि झारखंड के कथित खनन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ED अब राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर शिकंजा कसती नजर आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम सोरेन को समन भेजकर आज रांची दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया था। हाल ही में ईडी ने खनन मामले के आरोपी और हेमंत सोरेन के कथित करीबी पंकज मिश्रा के घर छापा मारा था। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन की बैंक पासबुक और हस्ताक्षर की हुई चेक बुक जांच एजेंसी ने जब्त की थी।