Hindi Newsportal

आगरा: ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहराने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार, वीडियो भी वायरल

0 476

उत्तर प्रदेश के आगरा में बीते सोमवार ताजमहल परिसर में हिंदू जागरण मंच हिंदू युवा वाहिनी के कथित नेताओं ने भगवा झंडा लहराकर सूर्खिया बटोर ली है। दरअसल बीते दिन आगरा में ताजमहल परिसर में एक कथित हिंदूवादी संगठन के चार सदस्यों ने भगवा झंडा लहरा दिया। घटना के तुरंत बाद वहां सुरक्षा में तैनात अर्द्धसैनिक बल सीआईएसएफ के कर्मियों ने चारों को पकड़ लिया और उन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

वीडियो किया वायरल।

जानकारी के मुताबिक, जब तक ताजमहल में तैनात सुरक्षा बल CISF के कर्मचारी कुछ समझ पाते, इन नेताओं ने भगवा झंडा लहराने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में ये देखा जा रहा है कि यह युवक ताज परिसर में भगवा झंडा लहरा रहे हैं।

धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज

इस घटना के बाद CISF ने इन कथित नेताओं को मौके से पकड़ कर उन्हें ताजगंज पुलिस के हवाले कर दी। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर ताजगंज पुलिस ने इन नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इन सबपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दंगा भड़काने का आरोप है।

ये भी पढ़े : भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन का कहर, पुणे में सामने आए 20 नए मरीज; अब संक्रमितों की कुल संख्या हुई 58

क्या है वीडियो में ?

ताजमहल में भगवा ध्वज फहराने के दो वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। इनमें ताजमहल परिसर में लगी बेंच पर बैठे और उसके आसपास खड़े आधा दर्जन युवक जेब से भगवा ध्वज निकालकर उसे फहराते और शिव चालीसा का पाठ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो बनाने वाले युवक की तो आवाज भी सुनाई दे रही है। इन सब की ज़िद का आलम इतना था कि हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष गौरव ठाकुर ने तो वायरल किए वीडियो के साथ ताजमहल में एक बार फिर भगवा ध्वज फहराने की बात कही है।

फिलहाल इस घटना के बाद मामले की जांच भी शुरू कर दी है और चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी हो चुकी है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram