Hindi Newsportal

आईपीएल 2024 में आज डबल हेडर, खेले जाएंगे दो मुकाबले, दिन में KKR बनाम RCB तो शाम में GT बनाम PBKS

0 157
आईपीएल 2024 में आज डबल हेडर, खेले जाएंगे दो मुकाबले, दिन में KKR बनाम RCB तो शाम में GT बनाम PBKS

 

आईपीएल 2024 का एक और सुपर संडे आज है। यहाँ आज के दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। यहाँ आज के दिन का पहला और आईपीएल 2024 का 36वां  मुकाबला दोपहर 3:30 से KKR बनाम RCB के बीच खेला जाएगा, वहीं शाम 7:30 बजे से दिन का दूसरा और आईपीएल का 37वां मैच GT बनाम PBKS के बीच होगा।

KKR बनाम RCB 

केकेआर का आईपीएल में आरसीबी (KKR vs RCB) के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। इन दोनों टीमों ने अब तक कुल 33 मैच खेले हैं। केकेआर ने अब तक 19 और आरसीबी ने 14 मैच जीते हैं।

केकेआर और आरसीबी के बीच आज का यह मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। केकेआर के होम ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और आउट फील्ड तेज होने की वजह से रन बनाना काफी आसान होता है। राजस्थान और केकेआर के बीच इस मैदान पर खेले गए लास्ट गेम में 447 रन बने थे। राजस्थान ने कोलकाता से मिले 224 रन के लक्ष्य को चेज कर डाला था।

दोंनो टीमों की संभावित प्लेइंग-11

केकेआर : फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर/नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: वैभव अरोड़ा

आरसीबी : फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अल्जारी जोसेफ, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज

इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: यश दयाल

PBKS बनाम GT

पंजाब और गुजरात दोनों का यह 8वां मैच होगा। पंजाब 7 मैच में से 2 जीत के बाद 4 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है। दूसरी ओर गुजरात 7 मैच में से 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है। बता दें कि दोनों के बीच यह मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा

 

दोंनो टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान)प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर : राहुल चाहर।

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान)ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन और संदीप वॉरियर्स।

इम्पैक्ट प्लेयर : साई किशोर।