Hindi Newsportal

आईपीएल 2024: बेंगलुरु की टीम पर भारी पड़े LSG के खिलाड़ी, RCB को 28 रनों से दी मात

0 309

आईपीएल 2024: बेंगलुरु की टीम पर भारी पड़े LSG के खिलाड़ी, RCB को 28 रनों से दी मात

 

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में अपनी दूसरी जीत दर्ज कराई है। इस दौरान LSG ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हरा दिया है। दोनों टीमों के बीच यह शानदार मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया।  बेंगलुरु के कप्तान डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

जवाब में 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम 19.4 ओवर में 153 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान मयंक यादव ने एक बार फिर कहर बरपाया और तीन विकेट झटके।

अब तक ये दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आई है. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा है. बेंगलुरु ने अब तक 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं. वहीं, लखनऊ ने अब तक सिर्फ एक मैच ही जीता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल/दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ.