Hindi Newsportal

आंध्र प्रदेश : बिग बॉस देखता रहा मरीज और हो गई ब्रेन सर्जरी, जानिए क्या है पूरा मामला

Representational Image
0 438

एक सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टर सिर्फ दवा और दुआ पर निर्भर नहीं रहते हैं, बल्कि उनको कई और चीज़ों का सहारा लेना पड़ता है जिसमे मरीज का सहयोग रामबाण का काम करता है। और मरीज भी कभी कभी इतने भिन्न होते है कि उनकी भिन्नता के जितने गुण गाओ उतने कम है। ऐसी ही एक रोचक ऑपरेशन कि कहानी है आंध्र प्रदेश गुंटूर की। दरअसल यहाँ डॉक्टर चाहते थे कि मरीज़ ब्रेन सर्जरी (Brain Surgery) के दौरान जगा रहे, जिससे कि उसकी ओपन ब्रेन सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो सके।

और बस डॉक्टरों ने हिदायत दी और डॉक्टरों ने उन्हें उसका पसंदीदा शो बिग बॉग देखने के लिए कहा। डॉक्टरों के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान उसने बिग बॉस के अलावा हॉलिवुड की मूवी भी देखी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार डॉ. भवनम हनुमा श्रीनिवास रेड्डी, डॉ. शेषाद्री शेखर और डॉक्टर त्रिनाद ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस गंभीर ऑपरेशन को करीब 10 दिन पहले किया गया था लेकिन शनिवार को डॉक्टरों की टीम के हेड श्रीनिवास रेड्डी ने मीडिया से इस बारे में जानकारी साझा की।

ये भी पढ़े : दिल्ली में बाजारों को बंद करने का आदेश एक ही दिन में वापस, अब खुले रहेंगे बाजार

35 साल के वाराप्रसाद के दिमाग में था एक ट्यूमर ।

डॉक्टरों के मुताबिक पेडाकुरापाडू मंडल के पाटीबंडला गांव के 35 साल के वाराप्रसाद के दिमाग में एक ट्यूमर था। ये ट्यूमर पिछले कई सालों से उनके ब्रेन में था और इसे निकालना जरूरी था। इससे जुड़ा उनका एक ऑपरेशन भी 2016 में हैदराबाद में किया गया था और डॉक्टरों ने ट्यूमर निकाला था। हालांकि, इसके बावजूद वे इस समस्या से पूरी तरह निजात नहीं पा सके।

इसके बाद उनकी हालत देखते हुए डॉ. श्रीनिवास रेड्डी की टीम ने माइक्रो लेवल ऑपरेशन कर ब्रेन के बाएं हिस्से से बचे हुए ट्यूमर के हिस्से को निकालने की ठानी। डॉक्टर ने बताया कि ये फैसला किया गया कि सर्जरी के दौरान मरीज को होश में रखा जाए। इसके बाद मरीज के लिए पूरे ऑपरेशन के दौरान बिग बॉस और फिर अवतार (Avatar) फिल्म चलाई गई।

डॉक्टर ने इससे पहले भी मरीज को जगाने के लिए दिखाई थी पिक्चर।

ख़ास बात ये है कि यह डॉक्टर ऐसी ही एक सर्जरी कर चुके हैं। उस समय मरीज को जगाए रखने के लिए उसे ऑपरेशन के दौरान बाहुबली फिल्म दिखाई गई थी।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram