Hindi Newsportal

आईएस ने ली अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में हुए विस्फोटों की जिम्मेदार

0 287

अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में हुए दोहरे विस्फोटों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है, जिसमें कम से कम 9 लोग मारे गए थे, इस बात की जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी.

 

बल्ख प्रांत के मजार-ए-शरीफ में गुरुवार को दो बम विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम 9 लोग मारे गए और 13 घायल हो गए.

 

पहला धमाका एक वाहन में हुआ जबकि दूसरा एक शिक्षा केंद्र के पास हुआ.

 

पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने बताया कि हमलावर के निशाने पर शिया समुदाय के लोग थे.

 

आईएस शाखा, इस्लामिक स्टेट – खुरासान प्रांत, 2015 से अफगानिस्तान और पड़ोसी पाकिस्तान में काम कर रहा है. समूह ने कई खूनी हमलों की जिम्मेदारी ली है.

 

आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले भी मजार-ए-शरीफ शहर की शिया मस्जिद फिदायीन हमला हुआ था. इसमें 20 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, 66 लोग घायल हुए थे.

 

(एजेंसी इनपुट के साथ)