Hindi Newsportal

अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

0 430

नई दिल्ली: विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

 

विपक्षी सांसदों ने निचले सदन में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन को रद्द करने की मांग की. इस बीच, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मामला उच्च सदन में उठाया.

 

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ”उन्हें मामूली आधार पर निलंबित किया गया है. उन्होंने सिर्फ ‘नीरव मोदी’ कहा. नीरव का अर्थ है शांत, मौन. आपने उसे इस पर निलंबित कर दिया?”

 

वहीं अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर NC सांसद फारूक अब्दुल्ला ने अपनी बात रखते हुए कहा, मुझे अफसोस है कि उन्होंने आखिरी दिन (संसद सत्र के) एक अच्छे सदस्य को निलंबित किया.

 

बता दें कि, चौधरी को ‘जानबूझकर और बार-बार कदाचार’ करने के आरोप में गुरुवार को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया और मामला विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है.