Hindi Newsportal

अंतिम दर्शन के लिए चंडीगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने दी प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि

0 437

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी. मंगलवार यानि 25 अप्रैल को प्रकाश सिंह बादल का मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत नेता प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला वापस दिल्ली लौट गया है. ट्रिब्यून चौक से होते हुए पीएम मोदी का काफिला टेक्निकल एयरपोर्ट की तरफ वापस निकला.

 

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रकाश सिंह बादल के निधन से अत्यंत दुखी हूं. वह भारतीय राजनीति के एक विशाल व्यक्तित्व और एक उल्लेखनीय राजनेता थे. उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास में अहम योगदान दिया. उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक प्रयास किए और महत्वपूर्ण समय के दौरान राज्य को नेतृत्व प्रदान किया.”

 

प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन के लिए अकाली दल के ऑफिस पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा. जहां कल दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.