Hindi Newsportal

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को दी जान से मारने की धमकी, IB ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

फाइल इमेज
0 246

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को दी जान से मारने की धमकी, IB ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पर जान से मरने की धमकी मिली है। जिसके बाद इस मामले शुक्रवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम सक्रिय हो गयी और उनकी टीम राजस्थान के डीग जिले पहुंच गयी। टीम ने यहाँ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धमकी मिली थी।

राजस्थान का डीग जिला साइबर क्राइम के लिए पूरे देश में मशहूर है। यहां साइबर ठगी करने वाले कई गिरोह सक्रिय है। हालांकि बीते कुछ दिनों भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कई साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच शुक्रवार को पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर धमकी देने के मामले की जानकारी सामने आते ही सनसनी फैल गई

युवकों के नाम राहुल मेव और शाकिर मेव है। पुलिस के अनुसार ये दोनों युवक साइबर ठगी भी करते हैं। बता दें कि जिसके फोन से पीएम को धमकी दी गई थी, उस व्यक्ति ने फोन से राजस्थान के दहाना गांव में किसी अन्य व्यक्ति से भी संपर्क किया था। यह सूचना मिलने के बाद आईबी की टीम ने उस स्थान पर दबिश देकर इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दबिश के दौरान आईबी के साथ पहाड़ी थाने की पुलिस टीम भी थी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.