Hindi Newsportal

सिकंदराबाद की BATX एनर्जीज कंपनी में गैस रिसाव से बड़ा हादसा, दो की मौत

0 23

सिकंदराबाद की BATX एनर्जीज कंपनी में गैस रिसाव से बड़ा हादसा, दो की मौत

बुलंदशहर के सिकंदराबाद स्थित BATX एनर्जीज कंपनी में मंगलवार को ट्रायल के दौरान गैस रिसाव से दो कर्मचारियों की जान चली गई, जबकि एक अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

हादसे का कारण

फैक्टरी में बॉयलर में गैस सिलेंडर लगाने के दौरान गैस का रिसाव हुआ, जिससे गुलावठी निवासी सत्येंद्र , मुरादाबाद के अंशुल चौहान, और गिरीश बेहोश हो गए। तीनों को तुरंत नोएडा के कैलाश अस्पताल और फिर फॉर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां सत्येंद्र और अंशुल की जान नहीं बचाई जा सकी। गिरीश का इलाज जारी है।

विरोध और कार्रवाई

सत्येंद्र के परिजनों ने फैक्टरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की और गेट के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत किया और जांच शुरू कर दी है।

सुरक्षा पर सवाल

हादसे ने फैक्टरी की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह हादसा उद्योगों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के गंभीर नतीजों की ओर इशारा करता है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.