देश में कोरोना वैक्सीन की भारी किल्लत अब राज्यों की जनता को कोरोना के टीके के लिए मोहताज कर रही है। हमारे राज्यों में लाखों और करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगाने की क्षमता तो है लेकिन वैक्सीन के डोज़ नहीं। अब इस संकट को देखते हुए कई राज्य सीधे वैक्सीन बनाने वाली विदेशी कंपनियों से डोज खरीदने की तैयारी में हैं। तेलंगाना, दिल्ली और कर्नाटक सहित कई राज्यों का कहना है कि वे वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर (Global Tender) निकालने की योजना बना रहे हैं।
सबसे पहले बता दे महाराष्ट्र (Maharashtra) इस दिशा में पहल करने वाला कथित तौर पर पहला राज्य था। लेकिन उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र की देखादेखी कर्नाटक, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्य भी वैक्सीन के लिए जल्द ही ग्लोबल टेंडर जारी कर सकते हैं। इन राज्यों ने अपने यहां वैक्सीन की भारी किल्लत होने की बात कही है।
महाराष्ट्र।
महाराष्ट्र के पर्यटन एवं पर्यवारण मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया कि हम वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने और हर म्युनिसिपल वार्ड में एक वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centre) बनाने की संभावना तलाश रहे हैं। हर एज ग्रुप के लिए वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने का रोडमैप जल्दी ही पब्लिश किया जाएगा। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए खरीदी गई कोरोना वैक्सीन को 45 साल से अधिक उम्र के लोगों पर दूसरा डोज लगाने के लिए डाइवर्ट कर रही है।
While we explore possibilities of globally procuring vaccines and also increasing vaccination centres to have 1 in every municipal ward, the road map for administering the second shot for every age group will be published soon.
(2/n)— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) May 11, 2021
कर्नाटक ।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कोविड को लेकर राज्य की वर्कफोर्स के प्रमुख सी एन अश्वत्थ नारायण ने मंगवार को कहा कि वैक्सीन की बढ़ती मांग को पूरा करने और 18 से 44 साल की आयु के लोगों को टीके लगाने के लिये इंटरनेशनल टेंडर के जरिए कोविड वैक्सीन की दो करोड़ से ज्यादा डोज खरीदी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा तीन करोड़ डोज की खरीद का ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका हैं, जिनमें एक करोड़ कोवैक्सीन और दो करोड़ कोविशील्ड की डोज शामिल हैं।
ये भी पढ़े: अब दो साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर भी होंगे भारत बायोटेक की वैक्सीन के फेज 2/3 के ट्रायल; एक्सपर्ट पैनल की सिफारिश के बाद मिली मंज़ूरी
सात दिन में यह प्रक्रिया होगी पूरी – उपमुख्यमंत्री कार्यालय।
इधर नारायण के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उनकी अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है। नारायण ने कहा, ”अब तक हम केंद्र सरकार द्वारा की जा रही वैक्सीन की आपूर्ति पर निर्भर थे, ओपन मार्केट में टेंडर आमंत्रित कर वैक्सीन अब तक खरीदी नहीं गई थी। अब टेंडर आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया है, और सात दिन में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
तेंलगाना सरकार भी जारी करेगी टेंडर।
उधर तेलंगाना सरकार के बयान में कहा गया कि राज्य की कैबिनेट ने वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने का निर्णय किया है। इसी तरह आंध्र प्रदेश के अधिकारियों ने कहा कि वैक्सीन के लिए एक-दो दिन के भीतर ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही जारी कर चुकी है टेंडर।
उप्र सरकार इस महीने की शुरुआत में चार करोड़ वैक्सीन के लिए ई टेंडर जारी कर चुकी है। उप्र के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सरकार स्पुतनिक वी, मार्डना और जानसन एंड जानसन की अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन सीधे हासिल कर सकती है। इसके अलावा ओडिसा भी इन्हीं राज्यों में से एक है।
Odisha Cabinet decides to float global tender to procure COVID-19 vaccine: official
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2021
राजधानी दिल्ली।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया का तो कहना है कि केंद्र सरकार वैक्सीन के लिए राज्यों को ग्लोबल टेंडर निकालने को मजबूर कर रही है।
Delhi will float global tender for coronavirus vaccine: Deputy Chief Minister Manish Sisodia
— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2021