देश में हर शख्स को इस साल के अंत तक कोरोना वायरस का टीका लग जाएगा यानी भारत की जनता कोरोना के खिलाफ इस साल के अंत तक अपने आप को सुरक्षित कर सकती है। दरअसल आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए शुक्रवार दोपहर को यह बात कही। जावेड़कर ने राहुल गांधी के उस बयान पर जवाब देते हुए यह बात कही, जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि देश की 130 करोड़ आबादी में से अब तक 3 फीसदी लोगों को ही कोरोना के दोनों टीके लग पाए हैं।
क्या कहा जावेड़कर ने ?
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत में 2021 के अंत तक सभी लोगों का टीकाकरण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी को कोरोना वैक्सीन की चिंता है तो फिर उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों की ओर देखना चाहिए, जहां बड़ी खामियां हैं। कांग्रेस शासित राज्य 1 मई से दिए गए कोटे को ले ही नहीं रहे हैं, जिनका इस्तेमाल 18 से 44 साल की आयु वाले लोगों के टीकाकरण के लिए किया जाना है। वहीं कोरोना संकट के दौरान सरकार के मैनेजमेंट में कमी रहने के आरोप का जवाब देते हुए जावड़ेकर ने टूलकिट का मुद्दा उठा दिया। बता दें कि बीजेपी ने पिछले दिनों कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि वह एक टूलकिट के जरिए सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है।
भारत का वैक्सीनेशन 2021 में ही दिसंबर के पहले पूरा होगा। राहुल जी अगर वैक्सीन की चिंता करते तो अपने कांग्रेस शासित राज्यों पर ध्यान दो, वहां वैक्सीनेशन में गड़बड़ हो रही है। उनको 1 मई से 18-45 वर्ष के लोगों के लिए जो कोटा दिया गया है, वो तो ले नहीं रहे हैं: @PrakashJavdekar pic.twitter.com/ipj8xQX3ez
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) May 28, 2021
वैक्सीन का रोडमैप है तैयार।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक वैक्सीन की 216 करोड़ खुराक के उत्पादन का रोडमैप तैयार किया है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास फिलहाल 1.84 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक उपलब्ध है। मंत्रालय ने आगे कहा कि उन्हें अगले तीन दिनों में तीन लाख वैक्सीन की खुराक और प्राप्त हो जाएगी।
ये भी पढ़े : राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा -पीएम मोदी की नौटंकी से आई कोरोना की दूसरी लहर, असली मौतों के आकड़े भी झूठ
क्या कहा था राहुल गाँधी ने ?
दरअसल आज राहुल गाँधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि – ‘‘कुछ ही समय पहले मैंने देखा कि विदेश मंत्री ने कहा कि हम ‘टीका कूटनीति’ कर रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आज स्थिति क्या है? देश के सिर्फ तीन फीसदी लोगों को टीका लगाया गया। यानी 97 फीसदी लोगों को कोरोना पकड़ सकता है. इस सरकार ने कोरोना के लिए दरवाजा खुला छोड़ रखा है।’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिका ने अपनी आधी आबादी को टीका लगा दिया। ब्राजील जैसे देश ने आठ-नौ फीसदी लोगों को टीका लगा दिया। हम टीका बनाते हैं, लेकिन हमारे यहां सिर्फ तीन फीसदी लोगों को टीका लगा है।’’
बता दें कि देश में इस समय दो वैक्सीन कोविशील्ड और को वैक्सीन उपलब्ध है। अगले कुछ दिनों में स्पुतनिक V वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी। केंद्र और राज्य की सरकारें फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन से बातचीत कर रही है। इधर वैक्सीन में आकड़ों की बात करे तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 टीकों की लगाई गयीं खुराकों की कुल संख्या 20.54 करोड़ को पार कर गयी है।