Hindi Newsportal

लालू परिवार पर हमलावर हुए सीएम नीतीश कुमार कहा- “अभी वह बच्चा है, बच्चा कुछ भी बोल देता है…”

File Image
0 242

पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बनते ही सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से लालू परिवार पर हमलावर हो गए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “जब इनका(RJD) राज था तो क्या होता था? शाम के बाद कोई बाहर निकलता था?… जब हम 2005 से आए तब से काम शुरु हुआ… हमें पता है कि कुछ लोग अपना प्रचार करते हैं लेकिन यह भी याद करें कि हमने कितना काम किया है. वहीं नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि अभी वह बच्चा हैं हम ही आए थे उसको क्या पता है. कोई बच्चा कुछ भी बोल देता है उससे क्या होगा.”

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया एलाइंस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि हमने छोड़ दिया कोई कुछ काम नहीं कर रहा था यह भी तय नहीं कर रहा था की कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है अब वह लोग जाने. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमने दूसरा नाम बोला था लेकिन इन लोगों ने इंडिया अनाउंस नाम रख लिया. अब हालत तो देख ही रहे आप क्या हो रहा इंडिया गठबंधन का.

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन पर कहा, “हम कह रहे थे कि यह नाम ठीक नहीं है, अब हालत आप देख सकते हैं. उन लोगों ने एक काम नहीं किया, आज तक सीट शेयरिंग नहीं हुई. हम जिनके साथ पहले से थे वहीं आ गए अब यहीं रहेंगे और बिहार के विकास के लिए काम करेंगे.”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.