Hindi Newsportal

लखनऊ: दिल दहला देने वाली घटना, माँ और चार बहनों की शख्स ने की हत्या, यहाँ पढ़ें पूरा मामला

Representational File Image
0 13
लखनऊ: दिल दहला देने वाली घटना, माँ और चार बहनों की शख्स ने की हत्या, यहाँ पढ़ें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। यहाँ अरशद नाम के एक शख्स ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसे सुनते ही किसी की भी रूह कांप जाए। अरशद ने एक होटल में अपने परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी, इनमें उसकी माँ और चार बहने शामिल हैं। इस हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे आरोपी ने अपने बस्तीवालों को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि आरोपी अरशद आगरा का रहने वाला है।

इस मामले को लेकर अरशद ने अपना एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें उसने इस हत्याकांड के पीछे की वजह बताई है। इसके साथ ही उसने इस कांड के पीछे अपनी मजबूरी को भी जाहिर किया है।

वीडियो में आरोपी मोहम्मद अरशद कहता नजर आया- ”अस्सलाम वालेकुम… मेरा नाम मोहम्मद अरशद है। आज बस्ती वालों की वजह और उनसे थक-हारकर मजबूरी में मैंने यह कदम उठाया है।  आज मैंने अपने हाथ से अपनी बहनों को और अपने आप को मारा है। जब पुलिस को यह वीडियो मिले, तो एक बार जानिए इस सब चीज़ों के ज़िम्मेदार बस्ती वाले हैं। उन्होंने हमारे घर छीनने के चक्कर में न जाने कितने जुल्म हम लोगों पर करे। हमने आवाज़ उठाई। लेकिन आज तक हमारी किसी ने न सुनी।  इसलिए मजबूरन आज हमें दस पंद्रह दिन हो गए, फुटपाथ पर सो रहे हैं. ठंड में भटक रहे हैं।  हमारा घर उन्होंने छीन लिया है। मकान के पेपर्स हमारे पास हैं और जो हम मंदिर के नाम करना चाहते थे। अपना धर्म परिवर्तन करना चाहते थे, इसलिए हमने सारे पेपर्स अपने पास रखे हैं। पुलिस को यह वीडियो मिले तो लखनऊ पुलिस से और योगी जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) से यह गुज़ारिश है कि इन जैसे मुसलमानों को छोड़ना मत। आप जो कर रहे हो, बहुत बढ़िया कर रहे हो। ये मुसलमान हर जगह ज़मीनों पर कब्ज़ा करते हैं और और लोगों पर जुल्म करते हैं. न जाने कैसे-कैसे के काम-धंधे करते हैं। नकली नोटों के धंधे करते हैं।

हमने बहुत दिन से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश करी, हम नहीं करवा सके और हमारी मौत के ज़िम्मेदार पूरी बस्ती है और उससे मुख्य इंसान रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम ड्राइवर, अहमद, आरिफ, अज़हर और इसके रिश्तेदार हैं। ऑटो चलाते हैं और भी उसके गली में रिश्तेदार रहते हैं। ये लोग बहुत बड़ा भूमि माफिया गैंग चलाते हैं। इसमें लड़कियों को बेचते हैं. इन लोगों का यही प्लान था कि हमको (पिता और अरशद) किसी झूठे इल्जाम में जेल पहुंचाकर हमारी बहनों को हैदराबाद में बिकवाना। एक शख्स हमारे घर के सामने रहता है, उसके हाथों हमारी बहनों को बिकवाना चाहते थे।  भैया, हम ये नहीं चाहते थे, इसलिए मजबूरन आज हमें इस वक्त 2 बजे मजबूरी में अपनी बहनों को गला दबाकर और हाथ की नस काटकर मारना पड़ा।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.