Hindi Newsportal

राहुल गांधी को उद्धव ठाकरे की चेतावनी कहा- सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं, विपक्षी गठबंधन में ‘दरार’ तय!

File Image
0 693

मालेगांव: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विनायक सावरकर का अपमान नहीं करने की चेतावनी देते हुए शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने रविवार को चेतावनी दी कि सावरकर को नीचा दिखाने से विपक्षी गठबंधन में “दरार” पैदा होगी.

 

उद्धव ठाकरे ने कहा, “सावरकर को 14 साल तक अंडमान सेलुलर जेल में अकल्पनीय यातना का सामना करना पड़ा. हम केवल दुखों को पढ़ सकते हैं. यह त्याग का एक रूप है. हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.

 

उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गांधी सावरकर को ‘निंदा’ करना जारी रखते हैं तो विपक्षी गठबंधन में ‘दरार’ आएगी. “वीर सावरकर हमारे भगवान हैं, और उनके प्रति कोई भी अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन अपने भगवान का अपमान करना हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

 

उद्धव ने मालेगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘उद्धव गुट, कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा के लिए किया गया था और हमें एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. राहुल गांधी को जानबूझकर उकसाया जा रहा है लेकिन अगर हम इसमें समय बर्बाद करते हैं, तो लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.”

 

बता दें कि बीते दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में माफी मांगने वाले प्रश्न पर कहा था, कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है. गांधी किसी से माफी नहीं मांगता.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.