उत्तरप्रदेश में बलात्कार के केस इस कदर बढ़ रहे है कि अब प्रदेश में बच्चियों और महिलाओ कि सुरक्षा केवल भगवान् भरोसे है। योगी के प्रदेश में दरिंदगी का आलम कुछ इस कदर कि सुनने वालों कि रूह भी काँप जाए। अब मामला है उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का जहाँ 3 साल कि मासूम बच्ची के साथ रेप करने के बाद हत्या कर दी गई। दरिंदगी का आलम ये कि रेप के बाद उसकी लाश को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया।
घर के बहार खेल रही थी मासूम।
तीन साल की बच्ची बुधवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी. खेलते – खेलते बच्ची लापता हो गयी। लापता बच्ची कि परिवार वालों ने आसपास खूब तलाश की, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला. गुरुवार की दोपहर जब गांव के लोग खेतों की ओर गए तो उन्हें गन्ने के खेत में उस बच्ची की लाश पड़ी मिली.
थाना सिंगाही क्षेत्रान्तर्गत 03 वर्षीय बालिका का शव मिलने की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी की बाइट @dgpup @Uppolice @adgzonelucknow @Igrangelucknow @News18UP @bstvlive pic.twitter.com/Bgu31fmJAi
— KHERI POLICE (@kheripolice) September 3, 2020
ये भी पढ़े : COVID-19 LIVE | भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 83 हजार से ज्यादा केस, कुल संक्रमितों की संख्या 39 लाख के पार
मासूम कि लाश के पास से खून से सना हुआ रुमाल हुआ बरामद।
जिस जगह से बच्ची की लाश मिली थी, उसके पास से एक खून से सना हुआ रुमाल भी बरामद किया गया था. बच्ची के परिजन और गांव वाले रेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर कर रहे थे. जिसके बाद बच्ची की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और फिर उसकी पोस्टमॉर्टम में रेप की पुष्टि हुई है.
आरोपी गिरफ्तार।
यूपी, लखीमपुर खीरी : एक 3 साल की बच्ची के रेप व हत्या के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार। सत्येंद्र सिंह SP ने बताया, "सूचना मिलने पर जब पुलिस की एक टीम अभियुक्त (सुखराम) को पकड़ने पहुंची तो वो खेत की तरफ भागा। पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसके पैर पर गोली लगी और एक पुलिस कर्मी घायल।" pic.twitter.com/722sdiQVzg
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 4, 2020