Hindi Newsportal

यूपी: लखनऊ में पीएम मोदी ने किया ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन

0 420

उत्तर प्रदेश: यूपी में आज फरवरी 10, 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 का शुभारंभ हुआ. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फीता काटकर निवेशकों के इस महाकुंभ का उद्घाटन किया.

 

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, आज उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है. उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल के परिणाम नजर आ रहे हैं. बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा.

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है, उसमें मैं आपको विशेष तौर पर आमंत्रित करता हूं. इस बार बजट में हमने 35,000 करोड़ रुपए सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन(नियोजित-ऊर्जा-संक्रमण) के लिए रखे हैं. एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश, इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती. भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है. भारत के विकास में ही पूरी दुनिया का विकास है. इसलिए आज मैं दुनियाभर के इनवेस्टर्स को आह्वान करता हूं कि भारत में निवेश करें.

 

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 के कार्यक्रम के दौरान पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा, एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती. भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.