कीव: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को पोलैंड की अपनी प्रस्तावित यात्रा से पहले अचानक कीव का दौरा किया. AFP के अनुसार अपनी इस यात्रा के दौरान बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी मुलाकात की है.
🔲 यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के कीव में बैठक की।
(सोर्स: रॉयटर्स)#Ukraine️ #JoeBiden pic.twitter.com/5aOKqCpNUb
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) February 20, 2023
यह यात्रा यूक्रेन पर रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के एक साल पूरा होने से पहले हो रही है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को कीव में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ देखा गया.
बता दें कि बाइडेन का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. अभी तक रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान अमेरिका दूर से ही यूक्रेन को मदद करता रहा है. इस युद्ध के दौरान ऐसे कई मौके आए जब जो बाइडेन ने ऐलान किया कि वह यूक्रेन के साथ हर हाल में खड़े रहेंगे. जानकार मान रहे हैं कि बाइडेन का इस समय यूक्रेन का दौरा कहीं ना कहीं यूक्रेन को अमेरिका से मिल रहे समर्थन को व्यापक तौर पर दिखाने की कोशिशों का हिस्सा है.