Hindi Newsportal

मैक्सिको से दिल्ली लाया गया देश से फरार गैंगस्टर दीपक बॉक्सर

0 306

नई दिल्ली: देश से फरार हुए टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने FBI की मदद से मैक्सिको में दबोच लिया है. जिसे आज मैक्सिको से दिल्ली लाया गया. गैंगस्टर दीपक दिल्ली के सिविल लाइंस में एक बिल्डर की हत्या सहित कई मामलों में फरार था.

ऐसा पहली बार है जब दिल्ली पुलिस ने देश से बाहर जाकर किसी गैंगस्टर को पकड़ा है.

 

दिल्ली पुलिस की ओर से अधिकारी ने बताया कि, गृह मंत्री के निर्देश पर भगोड़ों पर कार्रवाई की गई है. यह एक बड़ी कामयाबी है कि समन्वित एक्शन से पहली बार मैक्सिको जैसी जगह से(अपराधी को) लाया गया है. कई महीनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इसका(गैंगस्टर दीपक बॉक्सर) पीछा कर रही थी. दिल्ली-एनसीआर में इससे बड़ा अभी कोई और गैंगस्टर नहीं है. इस पर कई टीमों ने काम किया है.

 

बता दें कि साल 2016 में दीपक बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस कस्टडी से गोगी को छुड़ाने के बाद चर्चा में आया था. 2018 में उसके गैंग पर मकोका के तहत कारवाई हुई, तब से वो फरार है. इस दौरान वह लगातार अपराध को अंजाम देता रहा. इस बीच दो हत्याएं, पुलिसकर्मियों पर कातिलाना हमला और मार्च 2021 में कुलदीप उर्फ फज्जा को जीटीबी अस्पताल से पुलिस कस्टडी से भगाकर ले जाने में उसकी तलाश थी.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.