Hindi Newsportal

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर बनाया अपना उत्तराधिकारी, राष्ट्रीय संयोजक का दिया पद

0 380

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर बनाया अपना उत्तराधिकारी, राष्ट्रीय संयोजक का दिया पद

 

लोकसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी की करारी शिकस्त के बाद भासपा सुप्रीमों मायावती ने आज यानी रविवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में मायावती ने एक बार फिर से आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। पार्टी ने आकाश को फिर से पार्टी का राष्ट्रीय संजोयक बनाया है। इसके साथ ही पार्टी ने फैसला लिया है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले उपचुनावों में हिस्सा लेगी। इसके लिए पार्टी ने 13 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसमें आकाश आनंद का भी नाम शामिल है।

 

बैठक के दौरान आकाश आनंद ने बुआ मायावती का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भतीजे के सिर पर प्यार से हाथ रखकर दुलारा और पीठ थपथपाई।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती ने अपने एक फैसले से सभी को चौंका दिया था। उन्होंने भतीजे आकाश आनंद को ‘अपरिपक्‍व’ बताकर पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया था। साथ ही उन्हें परिपक्व होने तक अपना उत्तराधिकारी बनाने से भी मना कर दिया था।  दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश आनंद बसपा की कई सार्वजनिक रैलियों में काफी अक्रामक नजर आए. उनके कुछ भाषणों की काफी चर्चा हुई थी, जिसमें उन्होंने अपने विरोधियों पर तीखी टिप्पणियां की थीं।

आकाश को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाने की तैयारी मायावती ने तकरीबन हफ्ते पर पहले ही कर ली थी। 16 जून को आकाश लखनऊ आए थे, जहां सभी पुरानी बातों को लेकर मायावती ने उनसे चर्चा की. बसपा सुप्रीमो ने आकाश को ज्यादा संयमित रहने की हिदायत दी है। बसपा के वरिष्ठ नेता लाल जी मेधनकर ने बताया कि बैठक में मायावती ने कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता की वजह से आकाश आनंद को बहुत झेलना पड़ा, आप लोगों ने कई जगह उन्हें सही से भाषण नहीं देने दिया’। माना जा रहा है कि बसपा की नजर 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव पर है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.