नई दिल्ली: अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने बांग्लादेश के सिलहट में 1 से 15 अक्टूबर तक होने वाली आगामी एसीसी महिला टी20 चैंपियनशिप 2022 के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया है.
महिला भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगिरे.
तानिया भाटिया और सिमरन दिल बहादुर को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है.
टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर करेंगी. वहीं शैफाली वर्मा, ऋचा घोष, स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, राधा यादव और केपी नवगीर जैसी खिलाड़ी पहली बार महिला एशिया कप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.
एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने महिला एशिया कप 2022 के आठवें संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा की.
बता दें कि टूर्नामेंट शुरूआत 1 अक्टूबर से होगी और इसमें सात टीमें प्रतिष्ठित कप के लिए खेलेंगी. साथ ही टूर्नामेंट का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.
टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया, यूएई और बांग्लादेश शामिल होंगे. बांग्लादेश टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है और मैच सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.