नई दिल्ली: बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को करीब 15 दिनों बाद होश आया है. राजू श्रीवास्तव एम्स दिल्ली में डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
राजू श्रीवास्तव को आज 15 दिन के बाद होश आया है। AIIMS दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है। उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है: गरवित नारंग, उनके निजी सचिव
वर्कआउट के दौरान सीने में दर्द और गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था।
फाइल फोटो pic.twitter.com/D7rBUKIasb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2022
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती. 10 अगस्त को वर्कआउट करते समय राजू को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद वह बेहोश हो गए और उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. करीब 15 दिनों से जीवन के लिए संघर्ष कर रहे राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर पर हैं.
जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के इलाज के लिए डॉक्टर न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं. दरअसल, डाक्टर्स की मानें तो राजू के ब्रेन की तीन नसों में से एक नस अभी भी ब्लॉक है और अब इसका इलाज चल रहा है.