पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कश्मीर मुद्दे फिर आपत्ति जताते हुए धरा 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले पर निशाना साधा.
बनर्जी ने ट्विटर पर कहा, ” पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. आइए हम उनके शब्दों को याद करते हैं: बंदूक कोई समस्या नहीं सुलझा सकती है. मुद्दों को तीन सिद्धांतों द्वारा निर्देशित किया जा सकता है, इन्सानियत, जम्हूरियत और कश्मीरीयत.”
Tribute to Atal Bihari Vajpayee ji, former Prime Minister, on his first death anniversary. Let us recall his words:
“The gun can solve no problems. Issues can be guided by the three principles of insaniyat, jamhooriyat and kashmiriyat.”
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 16, 2019
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने वाजपेयी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में अक्टूबर 1999 से मार्च 2001 तक रेल मंत्री के रूप में कार्य किया.
ALSO READ: मध्य प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी, लगभग 3000 लोगों को राहत केंद्रों में भेजा गया
नई दिल्ली में वाजपेयी के स्मारक, ‘सदैव अटल’ में शुक्रवार सुबह एक श्रद्धांजलि और सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बीजेपी के दिग्गज नेता ने पिछले साल 93 साल की उम्र में इस दिन अंतिम सांस ली थी.