Hindi Newsportal

‘मन की बात’ का प्रसारण आज, इस वजह से पीएम मोदी एक सप्ताह पहले ही कार्य्रकम को करेंगे संबोधित

PM Modi (file image)
0 605
‘मन की बात’ का प्रसारण आज, इस वजह से पीएम मोदी एक सप्ताह पहले ही कार्य्रकम को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 18 जून को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम का 102वां एपिसोड होगा। यूं तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम को रेडियों पर हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है, लेकिन इस महीने यह एक सप्ताह पहले ही प्रसारित हो रहा है।

गौरतलब है कि इस बार 25 जून को आखिरी रविवार पड़ रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी उस दौरान अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इसलिए ‘मन की बात’ का प्रसारण एक हफ्ते पहले ही किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने इसकी जानकारी 13 जून को ही ट्वीट कर दे दी थी, ट्वीट के माध्यम से उन्होंने ने बताया कि इस बार 18 जून 2023 को ही ‘मन की बात’ कार्यक्रम प्रसारित होगा। उन्होंने कार्यक्रम के लिए देश के नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए थे। पीएम मोदी ने कहा था कि आपके सुझाव पाकर हमेशा खुशी होती है। NaMo ऐप या MyGov पर अपनी राय साझा करें अथवा 1800-11-7800 डायल करके अपना संदेश रिकॉर्ड करें।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.