भाजपा ने मंगलवार को सांसद मनोज तिवारी की जगह आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया। आदेश गुप्ता उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर हैं. बता दें कि मनोज तिवारी को 2016 में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
इसके अलावा बीजेपी ने कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की. पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी विष्णुदेव साय को सौंपी है वही अब मणिपुर की
कमान एस टिकेंद्र सिंह संभालेंगे।
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिली थीं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी सिर्फ 8 सीटों ही हासिल कर पायी थी. दूसरी तरफ कांग्रेस का एक बार फिर सूपड़ा साफ हो गया था.