Hindi Newsportal

भड़काऊ भाषण के मामले में कोर्ट ने सपा नेता को किया दोषी करार, सुनाई 3 साल की सजा और 2000 रुपए का जुर्माना

0 441

भड़काऊ भाषण के मामले में कोर्ट ने सपा नेता को किया दोषी करार, सुनाई 3 साल की सजा और 2000 रुपए का जुर्माना

उत्तर प्रदेश में पूर्व मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आजम खान को आज कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। आज यानी गुरुवार को रामपुर कोर्ट ने भड़काऊ भाषण के एक मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया है। आजम खां को आज ही रामपुर कोर्ट ने आजम खां को आईपीसी की धारा 153-ए, 505-ए और 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दोषी करार दिया था।

आजम खां को कोर्ट में दोषी ठहराए जाते ही उन्हें कस्टडी में ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक उनके खिलाफ तीन धाराओं में केस दर्ज हुआ था। तीनों ही मामलों में उन्हें दोषी माना गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आजम पर भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया था।

क्या और कब का है पूरा मामला

बता दें भड़काऊ भाषण का यह मामला साल 2019 के लोकसभा चुनाव का है। आजम खां लोकसभा का चुनाव लड़़ रहे थे। तब सपा और बसपा का गठबंधन था। आजम खां चुनाव जीत गए थे। चुनाव प्रचार के दौरान उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले थानों में दर्ज हुए थे। इसमें एक मामला मिलक कोतवाली में हुआ था। इसमें उन पर आरोप है कि उन्होंने संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों और तत्कालीन जिलाधिकारी के लिए अपशब्द कहे। धमकी दी और दंगा भड़काने का प्रयास किया। उनके द्वारा वर्ग विशेष से धर्म के नाम पर वोट की अपील की गई।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.