भूकंप के तेज झटकों से कांपी अलास्का की धरती, रिक्टर स्केल पर 7.4 दर्ज की गयी तीव्रता
अमेरिका के उत्तर पश्चिमी राज्य अलास्का में आज यानी रविवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है। हालांकि अभी तक जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन भूकंप के झटके के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
Notable quake, preliminary info: M 7.4 – 106 km S of Sand Point, Alaska https://t.co/ftepDWDKb7
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) July 16, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटके अलास्का प्रायद्वीप, अलेउतियन द्वीप और कुक इनलेट क्षेत्रों में महसूस किए गए। वहीं यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप 9.3 किमी (5.78 मील) की गहराई पर था।
बता दें कि इससे पहले मार्च 1964 में अलास्का में 9.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जो उत्तरी अमेरिका में अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था। इस भूकंप से एंकोरेज को तबाह कर दिया और सुनामी ला दी जिसने अलास्का की खाड़ी, अमेरिका के पश्चिमी तट और हवाई को तहस-नहस कर दिया था।