Hindi Newsportal

भूकंप के झटकों से डोली दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत की धरती, अफगानिस्तान रहा केंद्र

फाइल फोटो
0 1,259
भूकंप के झटकों से डोली दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत की धरती, अफगानिस्तान रहा केंद्र

 

देश की राजधानी दिल्ली समेत-पुरे उत्तर भारत में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके कहीं तेज तो कहीं धीमे रहे। लोगों ने काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश प्रांत के जोर्म में था। यहां आए पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई, जबकि दूसरा भूकंप इससे भी ज्यादा तीव्र था, जिसकी तीव्रता 6.1 रही है।

 

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।  भूकंप इतना जोरदार था कि काफी देर तक लोगों ने इसके झटके को महसूस किया।  राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भारतीय समयानुसार अपराह्न 2 बजकर 50 मिनट पर आए। एनसीएस के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश प्रांत के जोर्म में था।

वहीं भारत के साथ-साथ यह भूकंप के झटके पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 6.0 रही। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने एक्स पर पोस्ट किया, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में था। भूकंप हिंदू कुश क्षेत्र में 213 किलोमीटर की गहराई पर आया।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.