Hindi Newsportal

भीषण गर्मी से राहत… आ गया मानसून ! बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों में झमाझम बारिश के आसार

rain: फाइल इमेज
0 391

गर्मी ने पिछले अपने सभी रिकॉर्ड को तोड़ लोगों को प्रचंड गर्मी का अहसास करा दिया. उत्तर भारत दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 49 डिग्री सेल्सियस तापमान ने लोगों को परेशान कर दिया.

 

वहीं, अब लोगों के लिए मौसम विभाग की तरफ से एक खबर सामने आई है, जिसे सुनकर सभी राहत की सांस ले सकेंगे.

 

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना जताई जा रही है. जिसके चलते आने वाले दिनों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा. मानसून देश के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और अंडमान के समुद्री इलाकों में 2 से 3 दिन में आ सकता है. इस दौरान आंधी, तेज बारिश और वज्रपात का अनुमान है. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रतिधंटा रह सकती है.

 

वहीं मानसून का असर कर्नाटक में देखने को भी मिला. बेंगलुरु में आज दिन में तेज बारिश हुई. इसके बाद शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया.

मौसम विभाग ने ताजा पुर्वानुमान में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा किनारे के इलाके और उड़ीसा में भी आंधी के साथ बारिश हो सकती है. केरल, कोस्टल एरिया और कर्नाटक कई कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.