फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के अध्यक्ष करनी सिंह ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की एक प्रतिमा को गिरा दिया है |
बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा गिराए बीजेपी नेता
बीजेपी विधायक करनी सिंह की इस हरकत पर क्या कहेंगे मोदी जी
इन फोटो को इतना वायरल करो की पूरा हिंदुस्तान देख सके – कैप्शन के साथ इस फोटो को शेयर किया जा रहा है |
हमारे इस तस्वीर तक पहुंचने तक इस तस्वीर को 19,000 बार शेयर किया जा चुका था |
ALSO READ: क्या सचिन पायलट ने पीएम मोदी के पोस्टर पर कालिख पोती? जानिए सच
क्या थी हकीकत ?
जब न्यूजमोबाइल टीम ने तस्वीर पर फैक्ट चेक किया तो हमने पाया की यह तस्वीर रामपुर, उत्तर प्रदेश की है |
हमे जागरण का एक अनुछेद भी मिला जिसमे इस घटना के बारे में बात की गयी है |
एक और अनुछेद को पढ़कर हमे यह पता चला कि प्रतिमा को 8 गांव वालो ने ही होली पर गिरा दिया था |
इससे यह साफ़ होता है कि प्रतिमा को गिराने में बीजेपी के अध्यक्ष का कोई हाथ नहीं था और तस्वीर में किया गया दावा झूठ है |
हमने इसकी जाँच कैसे की:
न्यूज़मोबाइल के झुज़ारू रिपोर्टर हर तथ्य की अच्छी तरह खोज करते हैं. पहले हम गूगल रिवर्स सर्च और कुछ सच मापने के टूलस का उपयोग करते हैं और फिर हमारे खोजी रिपोर्टर उनकी सच्चाई बाहर लाते हैं.
आप सच जानना चाहते हैं तो हमें लिंक भेजे [email protected] या हमारी fact check हेल्प्लायन पर WhatsApp करें