Hindi Newsportal

भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन की कीमत तय

3 480

नई दिल्ली: कोरोना की पहली नेजल वैक्सीन को मंजूरी देने के चार दिन बाद केंद्र सरकार ने इसकी कीमत तय कर दी है. भारत बायोटेक की यह वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में 325 रुपए में लगवाई जा सकेगी. वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए 800 रुपए चुकाने होंगे. यह वैक्सीन जनवरी के आखिरी हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगी.

 

फार्मा प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि भारत बायोटेक का इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन- iNCOVACC (BBV154) सरकारी अस्पतालों में 325 रुपये प्रति खुराक और निजी सेटिंग्स में 800 रुपये में उपलब्ध होगा. iNCOVACC CoWin प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा.

 

पिछले हफ्ते, भारत बायोटेक के इंट्रानेजल वैक्सीन को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में मंजूरी दी थी. कंपनी के अनुसार, iNCOVACC कोविड-19 के लिए दुनिया का पहला इंट्रानेजल वैक्सीन है, जिसे प्राथमिक दो-खुराक अनुसूची के लिए और एक विषम बूस्टर खुराक के रूप में अनुमोदन प्राप्त हुआ है.

 

इस नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC रखा गया है. पहले इसका नाम BBV154 था. इसकी खास बात यह है कि शरीर में जाते ही यह कोरोना के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक करती है. इस वैक्सीन में इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती, इसलिए इससे चोट लगने का खतरा नहीं है. साथ ही हेल्थकेयर वर्कर्स को भी खास ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी.

 

बिना सुई के टीकाकरण के रूप में, भारत बायोटेक का iNCOVACC️ भारत की पहली ऐसी बूस्टर खुराक होगी.

You might also like
3 Comments
  1. Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

  2. binance says

    Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.

  3. 100 USDT almak icin kaydolun. says

    Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/en-NG/register-person?ref=JHQQKNKN

Leave A Reply

Your email address will not be published.