IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका के बीच होगी भिड़ंत, टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज शनिवार से हो गया है। बीते शनिवार को दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया। इस दौरान भारतीय टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में उम्दा प्रदर्शन किया। वहीं आज यानी रविवार को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।
दूसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टी20 मैच रविवार, 28 जुलाई को पल्लीकेले के पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। बता दें कि इससे पहले बीते शनिवार को भी यहाँ टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया था। इस मैदान पर लगातार दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। ऐसे में यह देखना होगा कौन से पिच का इस्तेमाल किया जाता है। पल्लीकेले की आउटफील्ड भी काफी तेज मानी जाती है। गेंद तेजी के साथ बाउंड्री तक पहुंचती है। ऐसे में फील्डिंग में भी यहां एक बड़ी चुनौती बनी रहती है।
इन दोनों टीमों के बीच इतने बजे होगा टॉस
भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी20 मैच के लिए शाम 6:30 बजे टॉस होगा।
यहाँ देखें दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला
भारत बनाम श्रीलंका, दूसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकॉस्ट भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल या तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी पर) पर होगा। भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध है? भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV (सोनी लिव) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना।