मुंबई: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के साथ मौजूद रहे.
नड्डा ने कहा कि यह संकल्प पत्र एक बहुत अच्छी तरह से अध्ययन किया गया और गंभीर दस्तावेज है, न कि सिर्फ एक कागज़ का टुकड़ा।
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री @JPNadda, मुख्यमंत्री श्री @Dev_Fadnavis ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया। #BJPMahaSankalpPatra pic.twitter.com/Qhm19uQScD
— BJP (@BJP4India) October 15, 2019
उन्होंने आगे कहा कि घोषणापत्र को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हम गरीबों, गांवों, किसानों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
इसके अलावा जेपी नड्डा ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति में मूल परिवर्तन किया है. पांच साल पहले महाराष्ट्र एक भ्रष्टाचार से ग्रसित प्रदेश था, लेकिन आज फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र भ्रष्टाचार से मुक्त प्रदेश बन गया है.
बता दे कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
ALSO READ: प्रधानमंत्री मोदी आज हरियाणा में करेंगे दो मेगा रैलियों को संबोधित
घोषणापत्र की मुख्य बातें-
- “आने वाले 5 वर्षों में महाराष्ट्र को सूखे से मुक्त करेंगे। पश्चिम से बहने वाली नदियों के पानी को गोदावरी की घाटी से रुकवाकर मराठवाड़ा व उत्तर महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त भाग में पहुंचाएंगे।” – नड्डा
- “आने वाले 5 वर्षों कृषि में लगने वाली बिजली को सौर ऊर्जा पर आधारित करके किसानों को दिन में 12 घंटे से अधिक बिजली पहुंचाना सुनिश्चिम करेंगे” नड्डा
- आने वाले पांच सालों में 1 करोड़ नौकरियों का निर्माण
- 2022 तक प्रत्येका घर को पीने का शुद्ध पानी
- राज्य की सभी सड़कों की स्थायी मरम्मत और देखभाल के लिए स्वतंत्र तंत्र का निर्माण। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सभी बस्तियों को 12 महीने चलने वाली सड़कों से जोड़ना
- ग्राम सड़क योजना के दूसरे चरण के माध्यम से 30 हजार किमी की ग्रामीण सड़कें बनाना
- भारत नेट और महाराष्ट्र नेट के माध्यम से संपूर्ण महाराष्ट्र को इंटरनेट से जड़ना
- प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और महात्मा फुले जन आरोग्य योजना से कोई भी वंचित न रहे यह सुनिश्चिम करेंगे