Hindi Newsportal

बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-यूपी में समेत कई हिस्सों में हुई बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD: File Photo
0 424
बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-यूपी में समेत कई हिस्सों में हुई बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की से बारिश और ठंडी हवाओं के साथ ओले भी पड़े हैं। ऐसे में बारिश ने किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। खेतों में खड़ीं फैसलें जैसे गेंहू और सरसों और आम-लीची की बौर को नुकसान पहुंचने की आशंका है।

बारिश के चलते एक बार भी मार्च के महीने में ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक कई राज्यों में बादल छाने और भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। मौसम विभाग के अनुसार, आज (रविवार) 19 मार्च को भी बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश और बौछारों की संभावना है।

आज का तापमान 

IMD के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आस-पास रहने की उम्मीद है। वहीं, अगले तीन दिल्ली दिल्ली-एनसीआर में बारिश देखने को मिलेगी। 21 मार्च के बाद फिर मौसम साफ हो जाएगा और अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। 22 से 24 मार्च के बीच अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री रह सकता है।

इन राज्यों में हो सकती है बारिश 

जिन राज्यों में आज यानी रविवार को बारिश होने की संभावना है, उसमें जम्मू-कश्मीर लद्दाख, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु शामिल हैं। इसके अलावा, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, केरल और कर्नाटक में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों नगालैंड, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के साथ- साथ बिहार,पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.