बारिश के चलते मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट
बीते दिनों देश के कई राज्यों में भारी बारिश हुई। शहर से जुड़े लोग इस मौसम का आनंद ले रहे हैं तो वहीं गांव और खेती से जुड़े किसानों को फसलों के खबर होने का खतरा सता रहा है। देश में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो, देश के उत्तर पश्चिम राज्यों में 23 और 24 मार्च को बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे। साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा शुक्रवार को भी दिल्ली-NCR में ऐसा ही मौसम बना रहेगा, लेकिन बारिश तेज होने की संभावना है।
वहीं राजस्थान में देर रात एक बार फिर बारिश के साथ ओले गिरे। बीकानेर में अचानक बदले मौसम के बाद घने बादल छा गए। साथ ही रात करीब 9 बजे बारिश हुई। वहीं, बाड़मेर के आसपास भी बारिश हुई। राजस्थान के कुछ जिलों में भले ही बारिश-ओलावृष्टि थम गई है, लेकिन कहीं-कहीं बादल छाए रहे। अब एक दिन राहत के बाद 23 मार्च से फिर बारिश और ओले गिरेंगे।
मौसम विभाग ने बताया कि 24 मार्च को देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश की संभावना है। उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट यूपी और ईस्ट इंडिया, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र औ मध्य प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा मध्य भारत और पूर्वी भारत में 26 मार्च को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।