बांग्लादेश: लगातार चौथी बार प्रधानमंत्री चुनी गयी शेख हसीना, गणभवन से मीडिया को किया संबोधित, कहा- “2041 तक देश को विकसित करना हमारा लक्ष्य है”
बांग्लादेश के आम चुनावों में शेख हसीना को चौथी बार बांग्लादेश का प्रधानमंत्री चुना गया है। प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शेख हसीना ने ढाका से अपने निवास गंभावन से मीडिया को पहली बार संबोधित किया। इस दौरान पीएम शेख हसीना ने कहा कि , “जो लोग आतंकवादी संगठनों से संबंध रखते हैं या अवैध गतिविधियों में लगे हुए हैं, चुनाव से डरते हैं और चुनाव लड़ने से बचते हैं, वे लोगों की जीत में योगदान देते हैं, मेरी नहीं।
ढाका, बांग्लादेश: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, “जो लोग आतंकवादी संगठनों से संबंध रखते हैं या अवैध गतिविधियों में लगे हुए हैं, चुनाव से डरते हैं और चुनाव लड़ने से बचते हैं, वे लोगों की जीत में योगदान देते हैं, मेरी नहीं। https://t.co/aJ7xxK0DoS pic.twitter.com/ffC3dkWNhc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2024
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, ” स्वभाव से हमारे लोग बहुत होशियार हैं और जैसा कि मैंने बताया कि हम अपनी युवा पीढ़ी को भविष्य के लिए प्रशिक्षित करना चाहते हैं। 2041 तक देश को विकसित करना हमारा लक्ष्य है। स्मार्ट जनसंख्या, स्मार्ट सरकार, स्मार्ट अर्थव्यवस्था और स्मार्ट समाज हमारा मुख्य उद्देश्य है…”
उन्होंने कहा कि “मैं अपने लोगों के लिए काम करने की कोशिश करती हूं. मातृ स्नेह के साथ मैं अपने लोगों की देखभाल करती हूं… हमारे लोगों ने मुझे यह अवसर दिया। बार-बार लोगों ने मुझे वोट दिया है और इसीलिए मैं यहां हूं…मैं सिर्फ एक आम व्यक्ति हूं लेकिन मैं हमेशा अपने लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी महसूस करती हूं। मुझे लगता है कि यह अपने लोगों की सेवा करने और उनके लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करने का अवसर है…”
उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश का बहुत अच्छा दोस्त है। उन्होंने 1971 और 1975 में हमारा समर्थन किया है। हम भारत को अपना पड़ोसी मानते हैं। मैं वास्तव में सराहना करती हूं कि भारत के साथ हमारे अद्भुत रिश्ते हैं। अगले 5 वर्षों में हमारा ध्यान आर्थिक प्रगति और हमने जो भी काम शुरू किया है उसे पूरा करना होगा। हमने अपना घोषणापत्र पहले ही घोषित कर दिया है और जब भी हम अपना बजट बनाते हैं और अपने वादों को पूरा करने का प्रयास करते हैं तो हम अपने चुनावी घोषणापत्र का पालन करते हैं। जनता और देश का विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और संसदीय चुनावों में लगातार चौथे कार्यकाल के लिए उनकी जीत पर बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, “मैं चुनावों के सफल आचरण के लिए बांग्लादेश के लोगों को भी बधाई देता हूं। हम बांग्लादेश के साथ अपनी स्थायी और जन केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”