Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: कैनरा बैंक के ATM में लगे खुफिया कैमरा का भंडाफोड़ करने वाला यह वीडियो है पुराना, जानें पूरा सच

0 2,209
फैक्ट चेक: कैनरा बैंक के ATM में लगे खुफिया कैमरा का भंडाफोड़ करने वाला यह वीडियो है पुराना, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कैनरा बैंक के ATM बूथ का है। जहां कुछ लोग कैनरा बैंक के एटीएम मशीन में एक खुफ़िआ कैमरा और चिप लगे होने की जानकारी दे रहे हैं। वीडियो में जानकारी देने वाले लोगों द्वारा दावा किया जा रहा है कि ATM मशीन में एक खुफिया कैमरा और बैटरी के साथ एक चिप लगाई गयी है, जो ATM मशीन से पैसे निकालने वाले आम लोगों के ATM पिन को देखकर चिप में स्टोर कर रहा है, जिसे बाद में फ्रॉड करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर करने वाले यूज़र्स कैप्शन में लिखते हैं कि “ज्यादा से ज़्यादा शेयर करो… प्लीज़ किसी भी व्यक्ति के साथ धोखा धड़ी ना हो पाए, ये वीडियो हर किसी को देखनी ही चाहिए” 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि कई दिनों पुराना है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल शुरू की।  इस दौरान हमने गूगल पर वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो agraleaks.com नामक वेबसाइट के लेख में मिला। जिसे अगस्त 25, 2019 को अपलोड किया गया था।

लेख के मुताबिक वायरल वीडियो किसी अर्जुन नगर के कैनरा बैंक के एटीएम बूथ का है। लेख में जानकारी दी गयी है कि वीडियो में एटीएम कार्ड को क्लोन करने और पासवर्ड चोरी करने के लिए मशीन लगाई गयी थी, जिसे ग्राहकों द्वारा पकड़ लिया गया।

पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो यूट्यूब के Agraleaks नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे अगस्त 25, 2019 को अपलोड किया गया था। यहाँ भी जानकारी दी गयी थी कि अर्जुन नगर में लगे कैनरा बैंक के ATM मशीन में ग्राहकों के ATM की क्लोनिंग करने के लिए एक मशीन लगाई गयी थी, जिसका कुछ ग्राहकों ने ही भंडाफोड़ कर दिया।

 

खोज के दौरान ही हमें वायरल वीडियो गुजरती भाषा के India news Gujrat नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे अगस्त 28, 2019 को अपलोड करते हुए बताया गया है कि वायरल वीडियो दिल्ली के अर्जुन नगर का है।

 

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2019 के दौरान का है। जिसे हालिया दिनों में शेयर किया जा रहा है।