Hindi Newsportal

देशभर में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप, बारिश का अलर्ट

0 243

नई दिल्ली: देशभर में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह सीजन का सबसे घना कोहरा छाया हुआ है. इससे 50 मीटर दूर देखना भी मुश्किल हो रहा है. लोग गाड़ियों की लाइट चालू रखकर ही सड़कों से गुजर रहे हैं.

वहीं राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने 3 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है. अलवर और सीकर में शीतलहर के साथ ही अधिकतम और न्यूतनतम पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है. दिन के अधिकतम तापमान में 5.1 डिग्री की गिरावट आई है, वहीं न्यूनतम तापमान भी 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सीकर में न्यूतनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया.

 

गोरखपुर में घना कोहरा छाया है, जिसकी वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हो गई है.

 

हिमाचल प्रदेश: लाहौल स्पीति के सिस्सू में तापमान -15 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के बाद झील जम गई.