फैक्ट चेक: हाथ में भारतीय झंडा लिए अफगानिस्तानी क्रिकेट स्टाफ की यह तस्वीर असली नहीं है, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर एक क्रिकेट प्ले ग्राऊंड की है जहां एक व्यत्कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ की जर्सी पहने हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रसीद के सामने हाथ में भारतीय झंडा लिए हुए खड़ा दिखाई दे रहा है। इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अफगानिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड से मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी ग्राउंड पर भारत का झंडा लहराया।
फेसबुक पर वायरल तस्वीर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “इंग्लैंड से जीतने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तानी ग्राउंड पर लहराया भारतीय झंडा जिसे देखकर पूरे पाकिस्तान अवाम् की सुलग गई।”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर असली नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस तस्वीर को देखने पर हमें इसके भ्रामक होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने पड़ताल की। इस दौरान हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमने सबसे पहले वायरल पोस्ट की तस्वीर को बारीकी से गौर कर अध्ययन किया। इस दौरान हमें पाया कि तस्वीर में काले रंग की जर्सी पहने हुए शख्स के हाथ साफ़ नज़र नहीं आ रहे हैं।
इसके बाद हमने यह जानने का प्रयास किया कि कहीं यह तस्वीर AI जनरेटेड तो नहीं, इसके लिए हमने AI इमेज डिटेक्टर टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। यहाँ मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर AI जनरेटेड तो नहीं है। लेकिन एक बात साफ़ थी यह तस्वीर एडिटेड है।
इसके बाद पुष्टि के लिए हमने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुए इस मैच का ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर रिप्ले देखा। इस दौरान हमने पाया कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद काली जर्सी पहने हुए दो शख्स राशिद खान से गले मिलने ग्राउंड की तरफ भागे थे लेकिन। इस दौरान उसके हाथ में कोई झंडा नहीं दिखा।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के इंग्लैंड से जीतने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हाथों में तिरंगा लिए अफगानिस्तान के क्रिकेट स्टाफ की तस्वीर एडिटेड है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.